Monday, August 17, 2020

प्रकृति शर्मा की हॉरर मूवी - द मिरर


प्रकृति शर्मा की हॉरर मूवी - द मिरर, prakriti sharma new look, prakriti sharma hot look


शॉट प्रोडक्शन एवं बिगफुट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट हॉरर मूवी "द मिरर" यूट्यूब पे रिलीज किया गया है जिसके लेखक एवं निर्दैशक रवि आनंद है और निर्माता है दीपक चौधरी। इस शार्ट मूवी में एक्ट्रेस प्रकृति शर्मा के रोल की काफी प्रशंसा किया जा रहा है. सामान्यतः हॉरर मूवीज में मर्डर, एक्सीडेंट या दुर्घटनाएँ दिखाई जाती है लेकिन इस हॉरर मूवी में कुछ अलग करने का कोशिश किया गया है जिसे कला से जुड़े लोग उनके रोल की काफी प्रशंसा कर रहे है.



prakriti sharma's movie

 आपको बताते चले की हिन्दी फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ में प्रकृति शर्मा काम कर कर चुकी है जिसमे पॉपुलर एक्टर नीरज भरद्वाज ने भी काम किया है. मध्य प्रदेश की रहने वाली प्रकृति शर्मा कंप्यूटर इंजीनियर की पढाई के साथ-साथ मुंबई में एक्टिंग का कोर्स भी किया है. बचपन से फिल्म के सपने देखने वाली प्रकृति शर्मा मुंबई में थिएटर से भी जुडी हुई है।

No comments:

Post a Comment